Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मौलाना वली रहमानी के इंतकाल पर मेवात में गम की लहर

 



मौलाना वली रहमानी के इंतकाल पर मेवात में गम की लहर



नूंह/मेवात

( मुबारक आली मेव ) अमीर शरीअत हज़रत मौलाना वली रहमानी का आज पटना के पारस अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन पर पूरे मुल्क के साथ साथ मेवात के उलामा ए किराम में भी गम की लहर दौड़ गई। जमीयत उलामा मुत्तहिदा पंजाब के अध्यक्ष मौलाना यहया करीमी,जमीयत उलामा मुत्तहिदा पंजाब के पूर्व अध्यक्ष मौलाना खालिद क़ासमी,जमीयत उलामा फरीदाबाद के अध्यक्ष मौलाना जमालुद्दीन,जमीयत उलामा मेवात के अध्यक्ष क़ारी असलम बडेडवी,जमीयत उलेमा मुत्तहिदा पंजाब के उपाध्यक्ष मास्टर क़ासिम महुँ,मदरसा खरखड़ी के मोहतमिम मौलाना हकीमुद्दीन अशरफ, मदरसा ऐनुल उलूम सिद्दीकिया नूंह के मोहतमिम मुफ़्ती तारीफ सलीम नदवी,मदरसा मोइनुल इस्लाम नूंह के शैखुल हदीस मुफ़्ती ज़ाहिद क़ासमी,जमीयत उलामा मुत्तहिदा पंजाब के उपाध्यक्ष मौलाना शेर मुहम्मद अमीनी,मौलाना साबिर मज़ाहिरी, क़ारी ज़करिया इमाम नगर,समेत मेवात के हज़ारों उलामा ने गम का इज़हार किया है। सभी ने अपने अपने अंदाज में कहा मौलाना वली रहमानी की शख्सियत का हमारे बीच से चला जाना ये नाक़ाबिले तलाफ़ी नुकसान है। उन्होंने कहा मौलाना की वफात की खबर अहले मेवात के दिल पर बिजली बन कर टूटी है। मौलाना की कुर्बानियां हमेशा याद रखी जाएंगी।


ایک تبصرہ شائع کریں

0 تبصرے